〽️कूफा शहर की बुनियाद उस वक़्त पड़ी जबकि 14 हिजरी से 16 हिजरी तक क़ादसिया वग़ैरा में फुतूहात के बाद मुसलमानों की फौज ने इराक़ में सुकूनत इख़्तियार की और मदाइन की आबो-हवा उन के मुवाफिक् न हुई तो सहाबिए रसूल हज़रत सअद बिन वक़्क़ास रदिअल्लाहु तआला अन्हु के हुक्म से यह जगह तलाश की गई और मुसलमानों के लिये मकानात की तामीर हुई। फिर आप 17 हिजरी में अपनी फौज के साथ मदाइन से मुन्तकिल होकर यहां मुक़ीम हुए। इस तरह कूफा शहर वुजूद में आया।

हज़रत अली रदिअल्लाहु तआला अन्हु के ज़माना ही से कूफा आप के शियओं और महबूबों का मरकज़ था, वहां के लोग हज़रत अमीरे मुआविया के अहदे ख़िलाफत ही में हज़रत इमाम हुसैन रदिअल्लाहु तआला अन्हु की ख़िदमत में तशरीफ आवुरी की अरज़ियां भेज चुके थे मगर आप ने साफ इनकार कर दिया था।

अब जबकि कूफा वालों को मालूम हुआ कि अमीरे मुआविया का इन्तेक़ाल हो गया और इमामे आली मक़ाम ने
यज़ीद की बैअत से इनकार कर दिया तो बरिवायत तारीख़ तबरी सुलैमान बिन सुरद के मकान में वहां के शिया जमा हुए, हज़रत अमीरे मुआविया के इन्तेक़ाल का ज़िक्र करके सब ने ख़ुदा का शुक्र अदा किया, फिर सुलैमान ने सब से कहा कि मुआविया का इन्तेक़ाल हो गया है और हज़रत इमाम हुसैन ने यज़ीद की बैअत से इनकार कर दिया है और मक्का चले गए हैं, आप लोग उनके और उनके बाप के शिया हैं, अगर उनके मददगार बन सकते हैं और उनके दुश्मनों से जंग कर सकते हैं तो उन को तशरीफ आवुरी के लिये ख़त लिखें और अगर कमज़ोरी या बुज़दिली का अंदेशा हो तो धोका देकर उन की जान को खतरे में न डालें। सब ने बयक ज़बान कहा कि हम उन को धोका न देंगे बल्कि हम उनके दुश्मनों से लड़ेंगे और अपनी जानें उन पर क़ुर्बान कर देंगे। #(तबरी-2/176)

चुनांचे पहला ख़त जो उन लोगों की तरफ से लिखा गया उस में हज़रत अमीरे मुआविया के इन्तेक़ाल और यज़ीद की वली अहदी का ज़िक्र करने के बाद तहरीर किया गया कि हमारे सर पर कोई इमाम नहीं है, आप तशरीफ लाइये, ख़ुदाए तआला आप की बरकत से हमें हक़ की हिमायत नसीब फरमाए। दमिश्क़ का गवर्नर नोमान बिन बशीर यहां मौजूद है मगर हम उस के साथ नमाज़े जुमा में शरीक नहीं होते और न उस के साथ ईदगाह जाते हैं। जब हमें मालूम हो जाएगा कि आप तशरीफ ला रहे हैं तो हम उस को यहां से निकाल कर मुल्के शाम जाने पर मजबूर कर देंगे। #(तबरी:2/177)

यह पहला ख़त अब्दुल्लाह बिन सुबैय हमदानी और अब्दुल्लाह बिन दाल के बदस्त रवाना किया गया जो इमामे आली मक़ाम की खिदमत में 10 रमज़ान 60 हिजरी को मक्का मुअज़्ज़मा पहुंचा। इस ख़त की रवांगी के बाद दो ही दिन के अरसे में 53 अरज़ियां और तैयार हो गई जो एक दो तीन और चार आदमियों के दस्तख़त से थीं, यह सारे ख़ुतूत तीन आदमियों के हाथ इरसाल किये गए। इस के बाद फिर कुछ मख़्सूस लोगों ने अरज़ियां भेजीं और यह सब यके बाद दीगर थोड़े वक्फे से हज़रत की खिदमत में पहुंच गई। #(तबरी:2/177)

📕»» ख़ुत्बाते मोहर्रम, पेज: 396-397
--------------------------------------------------------
🖌पोस्ट क्रेडिट - शाकिर अली बरेलवी रज़वी  व  अह्-लिया मोहतरमा

📌 हिंदी हिकायात पोस्ट पढ़ने के लिए क्लिक करिये ⬇
https://MjrMsg.blogspot.com/p/khutbate-moharram.html