मस्अला:- हालते-नमाज़ में सांप (सर्प-Snake) या बिच्छू (Scorpion) को मारने से नमाज फासिद नहीं होती, जबकि मारने के लिये तीन (3) कदम (Step) चलना न पड़े या तीन ज़र्ब (प्रहार-Beeting) की हाजत न हो।

इस तरह हालते नमाज़ में सांप या बिच्छू मारने की इजाज़त है और नमाज भी फासिद न होगी और अगर मारने में तीन (3) कदम चलना पड़े या तीन (3) ज़र्ब की हाजत हो, तो नमाज़ फासिद हो जाएगी, मगर मारने की फिर भी इजाजत है, अगरचे नमाज़ फासिद हो जाए।

#(आलमगीरी; गुन्या; बहारे शरीअत हिस्सा-3 सफ़ा/156)
--------------------------------------------------------
🖌️पोस्ट क्रेडिट ~ शाकिर अली बरेलवी रज़वी  अह्-लिया मोहतरमा

📌 नमाज़ के मसाइल पोस्ट पढ़ने के लिए क्लिक करिये ⬇
https://MjrMsg.blogspot.com/p/namaz.html