〽️हज़रत
मूसा अलैहिस्सलाम शरफ नबुव्वत से मुर्शरफ़ होकर जब फ़िरऔन के पास पहुँचे
तो उससे फ़रमाया की ऐ फ़िरऔन! मैं अल्लाह का रसूल हूँ और हक़ व सदाक़त का
अलम्बरदार हूँ। दअवऐ खुदाई को छोड़ और एक अल्लाह का परस्तार बन।
फ़िरऔन ने कहा अगर तुम अल्लाह के रसूल हो तो कोई निशानी दिखाओ।
हज़रत मूसा अलैहिस्सलाम ने फ़रमाया तो लो देखो। आपने असा मुबारक ज़मीन पर डाल दिया। जब आपने वो असा ज़मीन पर डाला तो वो एक बड़ा अज़्दहा बन गया। ज़र्द रंग मुंह खोले हुए ज़मीन से एक मील ऊँचा अपनी दुम पर खड़ा हो गया और एक जबड़ा उसने ज़मीन पर रखा और कस्र शाही की दीवार पर फिर उसने फ़िरऔन की तरफ़ रूख़ किया तो ऐसी भाग पड़ी के हज़ारों आदमी कुचल कर मर गए फ़िरऔन घर में जाकर चीखने लगा और कहने लगा- ऐ मूसा! तुम्हें उसकी कसम जिसने तुझे रसूल बनाया, उसको पकड़ लो।
हज़रत मूसा अलैहिस्सलाम ने उसको उठा लिया तो वो मिस्ल साबिक़ असा था और फ़िरऔन की जान में जान आई।
#(क़ुरआन करीम, पारा-9, रूकू-3; ख़ज़ायन-उल-इरफ़ान, सफ़ा-236)
🌹सबक़ ~
=========
पैग़म्बर बड़ी शान व शौकत और अज़ीम ताकत का मालिक होता है और बड़े से बड़ा बादशाह भी उसका मुक़ाबला नहीं कर सकता।
फ़िरऔन ने कहा अगर तुम अल्लाह के रसूल हो तो कोई निशानी दिखाओ।
हज़रत मूसा अलैहिस्सलाम ने फ़रमाया तो लो देखो। आपने असा मुबारक ज़मीन पर डाल दिया। जब आपने वो असा ज़मीन पर डाला तो वो एक बड़ा अज़्दहा बन गया। ज़र्द रंग मुंह खोले हुए ज़मीन से एक मील ऊँचा अपनी दुम पर खड़ा हो गया और एक जबड़ा उसने ज़मीन पर रखा और कस्र शाही की दीवार पर फिर उसने फ़िरऔन की तरफ़ रूख़ किया तो ऐसी भाग पड़ी के हज़ारों आदमी कुचल कर मर गए फ़िरऔन घर में जाकर चीखने लगा और कहने लगा- ऐ मूसा! तुम्हें उसकी कसम जिसने तुझे रसूल बनाया, उसको पकड़ लो।
हज़रत मूसा अलैहिस्सलाम ने उसको उठा लिया तो वो मिस्ल साबिक़ असा था और फ़िरऔन की जान में जान आई।
#(क़ुरआन करीम, पारा-9, रूकू-3; ख़ज़ायन-उल-इरफ़ान, सफ़ा-236)
🌹सबक़ ~
=========
पैग़म्बर बड़ी शान व शौकत और अज़ीम ताकत का मालिक होता है और बड़े से बड़ा बादशाह भी उसका मुक़ाबला नहीं कर सकता।
📕»» सच्ची हिकायात ⟨हिस्सा अव्वल⟩, पेज: 89, हिकायत नंबर- 75
--------------------------------------------------------
🖌पोस्ट क्रेडिट - शाकिर अली बरेलवी रज़वी व अह्-लिया मोहतरमा
📌 हिंदी हिकायात पोस्ट पढ़ने के लिए क्लिक करिये ⬇
https://MjrMsg.blogspot.com/p/hikaayaat.html
--------------------------------------------------------
🖌पोस्ट क्रेडिट - शाकिर अली बरेलवी रज़वी व अह्-लिया मोहतरमा
📌 हिंदी हिकायात पोस्ट पढ़ने के लिए क्लिक करिये ⬇
https://MjrMsg.blogspot.com/p/hikaayaat.html