___________________________________

♥️ हदीस : अबु सइद खुदरी (रजी अल्लाहु अन्हु) ब्यान करते हैं की,
रसुलल्लाह (सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम) ने फरमाया--

जो शख्स एक दिन भी अल्लाह तआला की राह में रोजा रखेगा,

अल्लाह तआला जहन्नम की आग को उसके चेहरे से सत्तर साल (70 साल) की मुसाफत तक दुर रखेगा।

📕»» साहीह मुस्लिम, किअबुस सबीलिल्लाह, बाब-31, जिल्द-1, सफा-808, हदीस-2704


------------------------------------------------------------
🖌️पोस्ट क्रेडिट ~ मुहम्मद अरमान ग़ौस

🔴इस उनवान के दीगर पार्ट के लिए क्लिक करिये ⬇
https://MjrMsg.blogspot.com/p/ramzan.html