🕌 ग़ैब का एक अजीब मुशाहिदा..... 🕋

देवबन्दी जमाअत के एक नौ मुस्लिम खाँ की आँखों की ज़रा कुव्वते बीनाई ( देखने की ताक़त ) मुलाहेज़ा फ़रमाइये कि आलमे ग़ैब तक पहुंचने के लिए उस पर दरमियान का कोई हेजाब ( पर्दा ) हाएल नहीं हुआ

लेकिन रसूले अनवर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के हक़ में देवबन्दी हज़रात का यह अकीदा अब निशाने
मज़हब करार पा चुका है कि मआज़ल्लाह वह पसेदीवार भी नहीं देख सकते ।

( हवाला के लिए देखिये बराहीने क़ातिआ, सफा- 51, मोअल्लिफ़ मौलवी ख़लील अहमद अमैठवी )

📕 ज़लज़ला, सफ़हा न०-45, 46

🖌️पोस्ट क्रेडिट ~ एस-अली।औवैसी

🔴इस पोस्ट के दीगर पार्ट के लिए क्लिक करिये ⬇
https://MjrMsg.blogspot.com/p/zalzala.html