🕌 दीबाचा 🕋
--------------------------------------------------------

🌹अल्हदुलिल्लाहि रब्बिल, आलमीन ,खा़लिक़िस्समावाति वल, अर्दीना वस्सलातु वस्सलामु अला मन काना नबीयन व आदमु बैनल, माइ वत्तैय्यिबीन, अज्मलिल, अजमलीन, अकमलिल, अकमलीन, सैयदिना मुहम्मदिन व आलेही व अस्हाबेही व अहले बैतेही अज्मईन। 🌹

✳️ दीने इस्लाम को दुनिया में तशरीफ़ लाए हुए आज तक़्रीबन पौने चौदह सौ बरस गुज़रे, इस अरसा में इस पाक दीन ने हजा़रहा बलाओं से मुक़ाबला किया।

हुजूर अलैहिस्सलाम के इस लहलहाते हुए चमन पर बहुत सी तेज़ आंधियाँ आई और अपना, अपना जो़र दिखा कर चली गई, मगर अल्हम्दुलिल्लाह कि यह चमन इसी तरह सर सब्ज़ व शादाब रहा, इस आफ़ताब पर बारहा काले बादल और ग़ुबार आए, मगर यह आफ़ताब इसी तरह चमकता रहा और क्यों न होता कि रब तआ़ला खुद इस दीन का हाफ़िज़ व नासिर है खुद फ़रमाता है -

" इन्ना नहनु नज़्ज़लनज़्ज़िक्रा व इन्ना लहू लहाफ़िज़ून "

हमने ही कुरआ़न उतारा और हम ही इसके मुहाफ़िज़ हैं।

कभी इस पर यज़ीदी बादल आए और कभी हुज्जाजी गुबार कभी मामूनी ताक़त ने इसके सामने आने की जुरअत की, और कभी तातारी कुव्वतें इससे टकराईं, कभी खा़र्जी हमले ने इससे मुका़बला किया और कभी रफ़्ज़ की
ताक़त ने इसको ज़ेर करने की कोशिश की मगर वह सब की सब इस पहाड़ से टकरा कर पाश, पाश हो गईं, और यह पहाड़ इसी तरह अपनी जगह मज्बूती से का़यम रहा,

व अक़ामहल्लाहु व अदामहा अल्लाह तआ़ला,,

इसको दाइम व क़ायम रखे।

मगर इन तमाम फि़त्नों में ज़बरदस्त फ़ित्ना और तमाम मुसीबतों में ख़तरनाक मुसीबत वहाबियों नज़्दियों का फ़ित्ना था । जिसकी खबर मुख़बिरे सादिक नबी -ए- अकरम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने पहले ही दी थी, और तरह, तरह से इस फ़ित्ना से मुसलमानों को आगाह कर दिया था ।

चुनांचे मिशकात, जिल्द- दोम, बाब ज़िक्रिल, यमने वश्शाम, सफ़ा- 582, में बुखारी के हवाले से रिवायत है कि ~

हज़रत अब्दुल्लाह इब्ने उमर रादिअल्लाहु अन्हु फरमाते हैं कि एक दिन दरिया -ए- रहमत मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम जोश में है, बारगाहे इलाही में हाथ उठा कर दुआ फरमाई जा रही है, अल्लाहुम्मा बारिक लना फ़ी शामिना ऐ अल्लाह, हमारे लिए हमारे शाम में बरकत दे।

--------------------------------------------------------
📕 जा_अल_हक़ व ज़हक़ल_बातिल
       सफ़हा न०- 8

🖌️पोस्ट क्रेडिट ~  एस. अली. औवैसी  &  शाकिर अली बरेलवी

📌 इस पोस्ट के दीगर पार्ट के लिए क्लिक करिये ⬇⬇
https://MjrMsg.blogspot.com/p/ja-alhaq-hindi.html