🕌 तक़्लीद की बहस 🕋
--------------------------------------------------------

तक़्लीद के बाब में पाँच बातें ख्याल में रहना ज़रूरी हैं~

(1). तक़्लीद के माना और इसकी किस्में ।

(2). तक़्लीद कौन सी ज़रूरी है और कौन सी मना ।

(3). तक़्लीद किस पर लाज़िम है और किस पर नहीं ।

(4). तक़्लीद के वाजिब होने के दलाइल ।

(5). तक़्लीद पर एतराज़ात और उनके मुकम्मल जवाबात।
इसलिए इस बहस के पाँच बाब किए जाते हैं ।


--------------------------------------------------------
📕 जा_अल_हक़ व ज़हक़ल_बातिल
       सफ़हा न०-19

🖌️पोस्ट क्रेडिट ~  एस. अली. औवैसी  &  शाकिर अली बरेलवी

📌 इस पोस्ट के दीगर पार्ट के लिए क्लिक करिये ⬇⬇
https://MjrMsg.blogspot.com/p/ja-alhaq-hindi.html