♥हदीस : सुहैब (रजी अल्लाहु अन्हु) से रिवायत है की रसुलल्लाह (सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम) ने इरशाद फरमाया -"जब जन्नती जन्नत मे पहुंच जाएंगे तो अल्लाह तआला उनसे इरशाद फरमायेगा:
"क्या तुम चाहते हो की माजीद एक चीज अता करुं यानी तुमको जो कुछ अब तक अता हुआ है उस पर माजीद एक खास चीज इनायत करुं....??"

ओ कहेंगे : "क्या आपने हमारे चेहरे रौशन नही कर दिये और क्या आपने हमे दोजख से बचाकर जन्नत मे दाखिल नही कर दिये...?? (अब इसके अलवा और क्या चीज हो सकती है जिसकी हम ख्वाहीश करें!....
बंदो के इस जवाब के बाद) फिर अल्लाह तआला पर्दा हटा देगा (जिसके बाद ओ अल्लाह तआला का दिदार करेंगे)

अब उनका ये हाल होगा की जो कुछ अब तक इन्हें मिला था उन सबसे ज्यादा महबुब उनके लिए अपने रब की
दिदार की नेअमत होगी".
📚 सहीह मुस्लिम, 449

--------------------------------------------------------
🖌️पोस्ट क्रेडिट ~ मुहम्मद अरमान ग़ौस

🔴और भी हिंदी हदीस-ए-पाक पढ़ने के लिए क्लिक करिये ⬇
http://www.MjrMsg.blogspot.com/p/hindi-hadees.html