♥हदीस : रसुलल्लाह (सल्लल्लाहु तआला अलैही वसल्लम) ने फरमाया के -"इंसान के कदम क्यामत के दिन अल्लाह तआला के सामने से उस वक्त तक नही हटेगें जब तक के उससे इसकी जवान के बारे मे सवाल न कर लिया जाए, की इसको कहां खर्च किया."
📚तिर्मीज शरिफ, हदीस-2416


💫 एक और रिवायत मे आता है -
♥हदीस : अबु बजरा (रजी अल्लाहु तआला अन्हु) से रिवायत है की,
रसुलल्लाह (सल्लल्लाहु तआला अलैही वसल्लम) ने इरशाद फरमाया -
"क्यामत के दिन आदमी के दोनो कदम उस वक्त तक (हिसाब की जगह से) नही हट सकते, जब तक उससे इन पांच चीजों के बारे मे न पुछ लिया जाए~

•1)👉🏻अपनी उम्र किस काम मे खर्च की....??

•2)👉🏻अपने इल्म पर क्या अमल किया....??


•3)👉🏻माल कहां से कमाया...??

•4)👉🏻और कहां खर्च किया...??

•5)👉🏻अपनी जिस्मानी कुव्वत किस काम मे लगाई....??

📚 तिर्मीजी शरिफ, हदीस-2417

--------------------------------------------------------
🖌️पोस्ट क्रेडिट ~ मुहम्मद अरमान ग़ौस

🔴और भी हिंदी हदीस-ए-पाक पढ़ने के लिए क्लिक करिये ⬇
http://www.MjrMsg.blogspot.com/p/hindi-hadees.html