♥हदीस : अबु जर और मौज बिन जबल (रजी अल्लाहु अन्हु) से रिवायत है कि,
नबी__ए__करिम (सल्लल्लाहु तआला अलैही वसल्लम) ने फरमाया -

"जहां भी रहो अल्लाह तआला से डरते रहो और गुनाह के बाद नेकी कर लिया करो के ओ नेकी इस गुनाह को मिटा देगी और लोगो के साथ हुस्न_ए_अख्लाक से पेश आओ ।"

📚 तिर्मिजी शरिफ


--------------------------------------------------------
🖌️पोस्ट क्रेडिट ~ मुहम्मद अरमान ग़ौस

🔴और भी हिंदी हदीस-ए-पाक पढ़ने के लिए क्लिक करिये ⬇
http://www.MjrMsg.blogspot.com/p/hindi-hadees.html