_____________________________________

〽️ हुज़ूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के दुश्मनों ने बिलख़सूस अबु जहल ने एक मर्तबा हुज़ूर से कहा के अगर तुम खुदा के रसूल हो तो आसमान पर जो चाँद है उसके दो टुकड़े करके दिखाओ।

हुज़ूर ﷺ ने फरमाया लो ये भी करके दिखा देता हूँ।

चुनाँचे आपने चाँद की तरफ अपनी उंगली मुबारक से इशारा फ़रमाया तो चाँद के दो टुकड़े हो गए, ये देख कर अबु जहल हैरान हो गया मगर बे ईमान माना भी नहीं और हुज़ूर ﷺ को जादूगर ही कहता रहा।

#( हुज्जतु-उल्लाह, सफा 396 और बुखारी शरीफ, सफा - 271 जुज़ 2)


🌹सबक ~
=========

हमारे हुज़ूरﷺ की हकूमत चाँद पर भी जारी है और बावजूद इतने बड़े इख्तियार के बे ईमान अफ़राद
हुज़ूरﷺ के इख़्तियार व तसर्रुफ़ को फिर भी नहीं मानते।

📕»» सच्ची हिकायात ⟨हिस्सा अव्वल⟩, पेज: 44, हिकायत नंबर- 19

--------------------------------------------------------
🖌पोस्ट क्रेडिट - शाकिर अली बरेलवी रज़वी  व  अह्-लिया मोहतरमा

📌 हिंदी हिकायात पोस्ट पढ़ने के लिए क्लिक करिये ⬇
https://MjrMsg.blogspot.com/p/hikaayaat.html