_____________________________________

〽️ जंगे तबूक में हुज़ूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की ऊँटनी गुम हो गई तो एक मुनाफिक ने मुसलमानों से कहा के तुम्हारा मोहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) तो नबी होने का मुद्दई है और तुम्हें आसमान की बातें सुनाता है फिर उसे अपनी ऊँटनी का पता क्यों नहीं चलता के वो कहाँ है❓

हुज़ूर ﷺ ने जब मुनाफ़िक की ये बात सुनी तो फ़रमाया की बेशक़ मैं नबी हूँ और मेरा इल्म अल्लाह ही का अता फरमूदा है लो सुनो! मेरी ऊँटनी फ़लाँ जगह खड़ी है एक दरख्त ने उसकी नकेल को रोक रखा है जाओ वहाँ से उस ऊँटनी को ले आओ।

चुनाँचे सहाबाइक्राम गए तो वाक़ई ऊँटनी उसी जगह खड़ी थी और उसकी नकेल दरख़्त से
अटकी हुई थी।

#(जाद-उल-मआद सफा 3 जिल्द 3, हुज्जत-उल्लाह अली अलआलमीन सफा 510)


🌹सबक ~
=========

हमारे हुज़ूर ﷺ को अल्लाह ने इस कद्र इल्मे गैब अता फरमाया के कोई बात आप से छुपी हुई नहीं मगर मुनाफिक इस इल्मे गैब के मोअतरिफ़ नहीं।

📕»» सच्ची हिकायात ⟨हिस्सा अव्वल⟩, पेज: 47, हिकायत नंबर- 25

--------------------------------------------------------
🖌पोस्ट क्रेडिट - शाकिर अली बरेलवी रज़वी  व  अह्-लिया मोहतरमा

📌 हिंदी हिकायात पोस्ट पढ़ने के लिए क्लिक करिये ⬇
https://MjrMsg.blogspot.com/p/hikaayaat.html