___________________________________

जंगे खैबर के मौका पर बड़े बड़े सूरमा जाँ_निसार सहाब_ए_किराम इस्लामी झंडा लहराते हुए किल_ए_कुमूस पर यलगार करते हैं लेकिन फ़तेह ना कर सके,

तो सरकारे दो आलम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम इरशाद फ़रमाते हैं - लऊतियन्ना हाजिहिरीयता गदन रजुलन यफतहुल्लाहु अला यदैहि युहिब्बुल्लाहा व रसूलहू (बुख़ारी शरीफ)

तर्जुमा : मैं कल ऐसे शख्स को झंडा अता करूंगा कि जिस के हाथों अल्लाह तआला फतेह अता फरमायेगा और वह अल्लाह और उस के रसूल से मुहब्बत रखता है।

इरशादे मुस्तफा सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम सुनने के बाद हर एक सहाबी में फातहे खैबर बनने की तमन्ना जाग उठती है और हर सहाबी की यही ख्वाहिश है कि काश कल सुबह इस्लामी अलम मुझे मिल जाए और इस किला के फ़तेह का फख्र व शर्फ मुझे हासिल हो जाए।

वजह सिर्फ यह थी कि सहाबा का ईमान व अकीदह यह था कि सरकारे दो आलम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम के फरमान के मुताबिक कल यह किला जरूर फ़तेह हो जाएगा और मुखबिरे सादकि सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम जिसे इस्लामी झंडा अता फ़रमायेंगे वही फातहे खैबर होगा, जिसका नाम इस्लामी तारीख में सुनहरे हुरूफ़ में लिखा जाएगा ।

शबे इंतिजार गुज़री सुबह की आमद हुई तो गैब_दाँ रसूल सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने फ़रमायाः ऐना अली इब्ने अबी तालिब अली इब्ने अबी तालिब कहाँ हैं?

सुबहानल्लाह यह दौलते बे बहा और निमते उजमा हज़रते
अली शेरे खुदा के हिस्से में आई ।

सहाब_ए_किराम अर्ज करते हैं या रसूलल्लाह सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम अली की आँखों में तकलीफ है उन की आँखें दुख रही हैं वह आशूबे चश्म में मुब्तिला हैं जख्म खुर्दा इन्सानियत के तबीब रमते दो जहाँ सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम इरशाद फरमाते हैं उन्हें बुलाओ।

चुनाँचे मौला_ए_कायेनात रजि अल्लाहु अन्हु हाजिरे बारगाह होते हैं। सय्यदुल अंबिया सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम अपना लुआबे दहन शरीफ हज़रत अली की आँखों में डालते हैं जिस की बरकत से आँखें फौरन ठीक हो जाती हैं।

हज़रते अली कर्रमल्लाहु वहजु फरमाते हैं लुआबे दहन शरीफ की बरकत से मेरी आँखों में पहले से ज्यादह रोशनी आ जाती है और अखीर उम्र तक कभी भी मैं आशोबे चश्म में मुबतिला न हुवा ।।

📕 लुआबे दहने मुस्तफ़ा ﷺ, पेज: 21-22

___________________________________

🖌पोस्ट क्रेडिट - शाकिर अली बरेलवी रज़वी  व  अह्-लिया मोहतरमा

📌 इस उन्वान के दिगर पोस्ट के लिए क्लिक करिये -
https://MjrMsg.blogspot.com/p/luaabe-dahan.html