___________________________________

सवाल:-  रसूल और नबी कौन होते हैं ❓

जवाब:-  रसूल और नबी खुदायेतआला के बन्दे और इन्सान होते हैं। अल्लाह तआला ने उनको इन्सान की हिदायत के लिए दुनियां में भेजा है। वह बंदों तक खुदायेतआला का पैगाम पहुंचाते हैं। मुअजिज़े दिखाते हैं और गैब की बातें बताते हैं, झूट कभी नहीं बोलते वह हर गुनाह से पाक साफ़ होते हैं।

उनकी तादाद कुछ कम व बेश एक लाख चौबीस हजार या तकरीबन दो लाख चौबीस हजार है, सब से पहले नबी हजरते आदम अलैहिस्सलाम हैं और सबसे आखिरी नबी हमारे पैगम्बर हज़रत मुहम्मद मुसतफ़ा सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम हैं।


सवाल:-   क्या हम हिन्दुओं के पेशवावों को नबी कह सकते हैं

जवाब:-   किसी शख्स को नबी कहने के लिए कुरान व हदीस से सुबूत चाहिए और हिन्दुओं के पेशवावों
के नबी होने पर कुरान व हदीस से कोई सुबूत नहीं मिलता इस लिए हम उन्हें नबी नहीं कह सकते ।

📕 अनवारे शरीअत, पेज: 13

___________________________________
🖌पोस्ट क्रेडिट -  शाकिर अली बरेलवी रज़वी  व  अह्-लिया मोहतरमा

📌 इस किताब के दिगर पोस्ट के लिए क्लिक करिये -
https://MjrMsg.blogspot.com/p/anware-shariat.html