___________________________________
जंगे उहद में बशीर बिन अक़रबह अलजुहनी रजि अल्लाहु अन्हु के वालिदे मोहतरम शहीद हो गए तो वह रोते हुए वालि_ए_दो जहाँ सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम की बारगाहे अकदस में पहुँचे ।
सरकारे दो आलम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया ऎ बशीर बिन अकरबह क्यों रोते हो? क्या तुम्हारे लिए बेहतर नहीं कि तेरा बाप वालि_ए_दो जहाँ हो? और तेरी माँ आयेशा सिद्दीक़ह हों?
उस के बाद सरकारे दो आलम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने उनके सर पर दस्ते रहमत फेरा। हज़रते बशीर बिन अक़रबह का बयान है कि आकाए करीम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम के दस्ते मुबारक का यह असर कि जिन बालों को दस्ते रसूल सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम का बोसह लेने का शर्फ हासिल हुवा वह सफेद न हुए हमेशा सियाह ही रहे और मेरी ज़बान में लुकनत थी आप ने अपना लुआबे दहन डाल दिया तो
लुकनत जाती रही और मेरी ज़बान हमेशा के लिए ठीक हो गई।
📕 लुआबे दहने मुस्तफ़ा ﷺ, पेज: 22-23
___________________________________
🖌पोस्ट क्रेडिट - शाकिर अली बरेलवी रज़वी व अह्-लिया मोहतरमा
📌 इस उन्वान के दिगर पोस्ट के लिए क्लिक करिये -
https://MjrMsg.blogspot.com/p/luaabe-dahan.html
जंगे उहद में बशीर बिन अक़रबह अलजुहनी रजि अल्लाहु अन्हु के वालिदे मोहतरम शहीद हो गए तो वह रोते हुए वालि_ए_दो जहाँ सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम की बारगाहे अकदस में पहुँचे ।
सरकारे दो आलम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया ऎ बशीर बिन अकरबह क्यों रोते हो? क्या तुम्हारे लिए बेहतर नहीं कि तेरा बाप वालि_ए_दो जहाँ हो? और तेरी माँ आयेशा सिद्दीक़ह हों?
उस के बाद सरकारे दो आलम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने उनके सर पर दस्ते रहमत फेरा। हज़रते बशीर बिन अक़रबह का बयान है कि आकाए करीम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम के दस्ते मुबारक का यह असर कि जिन बालों को दस्ते रसूल सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम का बोसह लेने का शर्फ हासिल हुवा वह सफेद न हुए हमेशा सियाह ही रहे और मेरी ज़बान में लुकनत थी आप ने अपना लुआबे दहन डाल दिया तो
लुकनत जाती रही और मेरी ज़बान हमेशा के लिए ठीक हो गई।
📕 लुआबे दहने मुस्तफ़ा ﷺ, पेज: 22-23
___________________________________
🖌पोस्ट क्रेडिट - शाकिर अली बरेलवी रज़वी व अह्-लिया मोहतरमा
📌 इस उन्वान के दिगर पोस्ट के लिए क्लिक करिये -
https://MjrMsg.blogspot.com/p/luaabe-dahan.html