🌀पोस्ट- 68 | ✅ सच्ची हिकायत ✅
_____________________________________
〽️ हजरत उमर फारुक (रजी अल्लाहु अन्हु) से लोगों ने अर्ज किया: आप इस कद्र मेहनत क्यों करते हैं की न दिन को चैन न रात को आराम फरमाते हैं।
फरमाया: की अगर दिन को आराम करुं तो रिआया बे आराम हो जाये और रात को चैन करुं और खुदा का जिक्र न करुं तो क्यामत में क्या मुंह दिखाऊ।
📕 किताब मजकुरा
🌹सबक ~
=========
मुस्लमान हाकिम रिआया की हमदर्दी और खुदा की बंदगी मे मशगुल
रहते हैं ।
--------------------------------------------------------
🖌️पोस्ट क्रेडिट ~ मुहम्मद अरमान ग़ौस
🔴और भी हिंदी हिक़ायत पोस्ट पढ़ने के लिए क्लिक करिये ⬇
https://MjrMsg.blogspot.com/p/sacchi-hikaayat.html