मस्अला:- ऐसा बारीक कपड़ा तहेबन्द (लुंगी) बांधकर नमाज़ पढ़ना कि बदन की सुर्खी (त्वचा Skin की रंगत) झलके और या उस बारीक कपड़े से सतर का है कोई अज्व (अंग) उस हैसियत (तरीके से नज़र आ जाएगा तो नमाज़ फासिद हो जाएगी।
इसी तरह औरतों (स्त्रियों) का वोह दुपट्टा (Scarf) कि जिस से सर के बालों की सियाही चमके, मुफसिदे-नमाज़ है।
#(रदुल मोहतार; फतावा रिज़वीया जिल्द-3 सफ़ा-1)
--------------------------------------------------------
🖌️पोस्ट क्रेडिट ~ शाकिर अली बरेलवी रज़वी व अह्-लिया मोहतरमा
📌 नमाज़ के मसाइल पोस्ट पढ़ने के लिए क्लिक करिये ⬇
https://MjrMsg.blogspot.com/p/namaz.html