-------------------------------------------------------
नबुव्वत को जब तीन साल हो गये तो अल्लाह तआला ने एक आयत नाज़िल की जिसमें आपको इस बात का हुक्म दिया गया कि आप खुल्लम खुल्ला इस्लाम की तबलीग़ करें।
आप कुफ्र व शिर्क और बुत परसती की खुल्लम खुल्ला बुराई बयान फ़रमाने लगे जब काफिरों ने अपने बुतों की खुल्लम खुल्ला बुराई सुनी तो वह आपके और मुसलमानों के जानी दुश्मन हो गये और हर तरह से मुसलमानों को सताने लगे।
जब काफिरों का जुल्म व सितम हद से बढ़ गया तो आपने मुसलमानों को "हब्शा'' हिजरत करने का हुक्म दिया वहाँ “नजाशी'' नाम का एक ईसाई बादशाह बहुत रहम दिल और इन्साफ पसन्द था उसने मुसलमानों को
अपने यहां पनाह दी और बहुत अच्छा सुलूक किया बाद में वह मुसलमान हो गया।
-------------------------------------------------------
🖌️पोस्ट क्रेडिट ~ शाकिर अली बरेलवी रज़वी व अह्-लिया मोहतरमा
📌 इस किताब के दूसरे पोस्ट पढ़ने के लिए क्लिक करिये ⬇
https://MjrMsg.blogspot.com/p/chand.html
नबुव्वत को जब तीन साल हो गये तो अल्लाह तआला ने एक आयत नाज़िल की जिसमें आपको इस बात का हुक्म दिया गया कि आप खुल्लम खुल्ला इस्लाम की तबलीग़ करें।
आप कुफ्र व शिर्क और बुत परसती की खुल्लम खुल्ला बुराई बयान फ़रमाने लगे जब काफिरों ने अपने बुतों की खुल्लम खुल्ला बुराई सुनी तो वह आपके और मुसलमानों के जानी दुश्मन हो गये और हर तरह से मुसलमानों को सताने लगे।
जब काफिरों का जुल्म व सितम हद से बढ़ गया तो आपने मुसलमानों को "हब्शा'' हिजरत करने का हुक्म दिया वहाँ “नजाशी'' नाम का एक ईसाई बादशाह बहुत रहम दिल और इन्साफ पसन्द था उसने मुसलमानों को
अपने यहां पनाह दी और बहुत अच्छा सुलूक किया बाद में वह मुसलमान हो गया।
-------------------------------------------------------
🖌️पोस्ट क्रेडिट ~ शाकिर अली बरेलवी रज़वी व अह्-लिया मोहतरमा
📌 इस किताब के दूसरे पोस्ट पढ़ने के लिए क्लिक करिये ⬇
https://MjrMsg.blogspot.com/p/chand.html