-------------------------------------------------------
हज़रत अबू अय्यूब के घर में ठहरने के बाद आपने सोचा कि मदीने में एक मस्जिद की तामीर होनी चाहिये, इसके लिये आपने बनू नज्जार के एक बगीचे की ज़मीन पसन्द की और तामीर शुरू हो गयी।

मस्जिदे नबवी की तामीर के बाद हुज़ूरﷺ ने अपने बाकी घर वालों को भी मदीने बुलवा लिया और उनके साथ मदीना शरीफ में ही रहने लगे।

-------------------------------------------------------
🖌️पोस्ट क्रेडिट ~ शाकिर अली बरेलवी रज़वी  अह्-लिया मोहतरमा

📌 इस किताब के दूसरे पोस्ट पढ़ने के लिए क्लिक करिये ⬇
https://MjrMsg.blogspot.com/p/chand.html