मस्अला:- दांतों के अंदर खाने (अन्न) की कोई चीज़ रहे गई थी और हालते-नमाज़ में उसको निगल गया, तो अगर वोह चीज़ चने (चणा) की मिकदर (मात्रा) से कम है, तो नमाज़ फासिद नहीं होगी, अलबत्ता नमाज़ मकरूह होगी और अगर चने के बराबर या ज्यादा है, तो नमाज फासिद हो जाएगी।
#(दुर्रे मुख्तार; आलमगीरी)
--------------------------------------------------------
🖌️पोस्ट क्रेडिट ~ शाकिर अली बरेलवी रज़वी व अह्-लिया मोहतरमा
📌 नमाज़ के मसाइल पोस्ट पढ़ने के लिए क्लिक करिये ⬇
https://MjrMsg.blogspot.com/p/namaz.html