-------------------------------------------------------
हुज़ूरे अक्दसﷺ हज के दिनों में अलग-अलग कबीलों के पास जाते और इस्लाम की तबलीग़ करते जिसके नतीजे में सन् 11 नबवी में मदीने के एक कबीले "खज़रज" के छः (6) लोग मुसलमान हुये।

अगले साल बारह लोगो ने आपके हाथ पर बैअत की उसके अगले साल 72 लोग इक्ट्ठा हुये और आपके हाथ पर इस बात का अहद किया कि वह इस्लाम की ख़ातिर अपनी जान की बाजी लगा देंगे।

जब यह सब लोग मदीना पहुँचे तो सब ने इस्लाम बड़ी तेजी से फैलाना शुरू कर दिया, जिससे मदीने में मुसलमानों की तादाद बढ़ने लगी और मदीना मुसलमानों के लिये एक पनाह बन गया। इसलिए हुज़ूरﷺ ने मुसलमानों को मदीना जाने की इजाज़त दे दी और
मुसलमान मदीने को हिजरत करने लगे।

-------------------------------------------------------
🖌️पोस्ट क्रेडिट ~ शाकिर अली बरेलवी रज़वी  अह्-लिया मोहतरमा

📌 इस किताब के दूसरे पोस्ट पढ़ने के लिए क्लिक करिये ⬇
https://MjrMsg.blogspot.com/p/chand.html