ईदे मीलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम मोमिनों यानि आशिकाने रसूलल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के लिये हजार ईदों से बढ़कर ईद है, क्योंकि इसी दिन और इसी साअते सईद में खातिमुल अम्बिया, नूरे खुदा मुहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम दुनिया में तशरीफ लाये।

वह रसूल तशरीफ लाये जिनके खातिर जमीन व जमाँ, मकीन व मकाँ पैदा किये गये और जिनके सदके में अल्लाह तआला ने हमें दुनिया की तमाम नेमतें अता फरमाई।

लिहाजा इसी ईद के सदके मुसलमानों को ईदुल फित्र मिली और इसी ईद के सदके ईदुल अजहा मिली, बिला शुबह ईदे मीलादुन्नबी ही ईदों की ईद और आशिकों के लिये हकीकी ईद है।

विलादते शहे दीं हर खुशी की बाइस है।
हज़ार ईद से भारी है बारहवीं तारीख।। #(जौके नात)

रिसाला»» सुबहे शबे विलादत, पेज:6-7
-------------------------------------------------------
🖌️पोस्ट क्रेडिट ~ शाकिर अली बरेलवी रज़वीअह्-लिया मोहतरमा

📌 इस उनवान के दूसरे पोस्ट पढ़ने के लिए क्लिक करिये ⬇
https://MjrMsg.blogspot.com/p/wiladat.html