🌀 पोस्ट- 54 | ✅ सच्ची हिकायत ✅
_____________________________________
〽️ हुजुर (सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम) के दुशमनों ने बिलखुसुस अबु-जहल ने एक मर्तबा हुजुर से कहा की अगर तुम खुदा के रसुल हो तो आसमान पर जो चांद है उसको दो टुकड़े करके दिखाओ। हुजुर ने फरमाया : लो यह भी करके दिखा देता हुँ।
चुनांचे:-
आपने चांद की तरफ उंगली मुबारक से इशारा फरमाया तो चांद के दो टुकड़े हो गये। यह देखकर अबु जहल हैरान हो गया। मगर बे-इमान माना भी नही और हुजुर को जादुगर ही कहता रहा।
📜 हुज्जतुल्लाह सफा-366, बुखारी शरिफ-हिस्सा-2, सफा-271
🌹सबक ~
=========
♥हमारे हुजुर की हुकुमत चांद पर भी जारी है। बावजुद इतने बड़े इख्तियार के बे-ईमान अफराद हुजुर के
इख्तियार व तसर्रुफ को फिर भी नही मानते।
--------------------------------------------------------
🖌️पोस्ट क्रेडिट ~ मुहम्मद अरमान ग़ौस
🔴और भी हिंदी हिक़ायत पोस्ट पढ़ने के लिए क्लिक करिये ⬇
https://MjrMsg.blogspot.com/p/sacchi-hikaayat.html