🌀पोस्ट- 56  |  ✅ सच्ची हिकायत
_____________________________________


〽️ एक रोज मकामे सहाबा मे हुजुर (सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम) ने नमाजे जुहर अदा की और फिर हजरत अली (रजी अल्लाहु अन्हु) को किसी काम के लिए रवाना फरमाया। हजरत अली (रजी अल्लाहु अन्हु) के वापस आने तक हुजुर (सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम) ने नमाजे अस्र भी अदा फरमा ली।

जब हजरत अली वापस आए तो उनकी आगोश मे अपना सर रखकर हुजुर सो गये। हजरत अली ने अभी तक नमाजे अस्र अदा न की थी। उधर सुरज को देखा तो गुरुब होने वाला था। हजरत अली सोचने लगे। इधर रसुले खुदा अराम फरमा है और उधर नमाजे खुदा का वक्त हो रहा है। रसुले खुदा का ख्याल रखु तो नमाज जाती है और नमाज का ख्याल करु तो रसुले खुदा की नींद मे खलल वाके होता है। करुं तो क्या करु?

आखीर मौला अली शेरे खुदा (रजी अल्लाहु अन्हु) ने फैसला किया की नमाज कजा होने दो मगर हुजुर की नींद मुबारक मे खलल न आए।

चुनांचे:-
सुरज डुब गया और अस्र का वक्त जाता रहा। हुजुर उठे तो हजरत अली को मगमूम देखकर वजह दर्याफ्त की तो हजरत अली ने अर्ज किया या रसुलल्लाह! मैने आपकी इस्तिराहत के पेशे नजर अभी तक नमाजे अस्र नही पढ़ी। सुरज गुरुब हो गया है। हुजुर ने फरमाया तो गम किस बात का?? लो अभी सुरज वापस आता है। फिर उसी मकाम पर आकर रुकता है जहां वक्ते अस्र होता है।

चुनांचे:-
हुजुर ने दुआ फरमाई तो गुरुब शुदा सुरज फिर निकला और उल्टे कदम उसी जगह आकर ठहर गया जहां अस्र
का वक्त होता है। हजरत अली ने उठकर अस्र की नमाज पढ़ी तो सुरज गुरुब हो गया।

{📜 हुज्जतुल्लाह अलल आलमीन सफा-368}


🌹सबक ~
=========

हमारे हुजुर की हुकुमत सुरज पर भी जारी है।

आप कायनात के हर जर्रा के हाकिम व मुख्तार है। आप जैसा न होगा और न हो सकता है।

--------------------------------------------------------
🖌️पोस्ट क्रेडिट ~ मुहम्मद अरमान ग़ौस

🔴और भी हिंदी हिक़ायत पोस्ट पढ़ने के लिए क्लिक करिये ⬇
https://MjrMsg.blogspot.com/p/sacchi-hikaayat.html