🌀 पोस्ट- 40 | ✅ सच्ची हिकायत ✅
_____________________________________
〽️ एक दिन हजरत अली (रजी अल्लाहु अन्हु) ने लोगो से खड़े होकर फरमाया भला तुम जानते हो तमाम लोगो मे ज्यादा बहादुर और शुजाअत कौन है।?
हाजिरीन ने जवाब दिया: जनाब आप।
फरमाया: नही।
बल्कि सब से ज्यादा दिलेर व बहादुर अबु-बक्र सिद्दीक थे। इसका इम्तेहान युं हुआ की जब बदर की लडाइ पेश आयी तो हमने हुजूर ﷺ के लिए एक छप्पर तैयार किया। हुजूर ﷺ को वहां बैठाकर कहा की हुजूर ﷺ की पासबानी और हिफाजत के लिए कौन शख्स खड़ा होगा?
ताकी बुत-परास्तो मे से कोइ शख्स आपके पास ना पहुंच सके। मै कसम खाकर कहता हुं की उस वक्त सिर्फ अबु-बक्र ही आगे बढ़े और आपके सरे मुबारक के पास नंगी तलवार लिए खड़ा रहे।
📜 नुजहतुल मजालिस, जिल्द-2, सफा-310
🌹 सबक ~
=========
हजरत सिद्दिके अकबर (रजी अल्लाहु अन्हु) सबसे ज्यादा सखी और सबसे ज्यादा हिम्मत वाले
भी थे। इस बात के गवाह खुद हजरत मौला अली (रजी अल्लाहु अन्हु) है।
--------------------------------------------------------
🖌️पोस्ट क्रेडिट ~ मुहम्मद अरमान ग़ौस
🔴और भी हिंदी हिक़ायत पोस्ट पढ़ने के लिए क्लिक करिये ⬇
https://MjrMsg.blogspot.com/p/sacchi-hikaayat.html