🌀पोस्ट- 86,    ✅ सच्ची हिकायत
_____________________________________


〽️ एक शख्स ने ख्वाब में देखा की हजरत अबु इस्हाक रहमतुल्लाह अलैह की दाढ़ी मुबारक याकुत और जवाहरात से सजी हैं।

उस शख्स ने सुबह हजरत इस्हाक रहमतुल्लाह अलैह के पास पहुंचकर ख्वाब ब्यान किया तो अबु इस्हाक रहमतुल्लाह अलैह फरमाने लगे तुने सच कहा! मैने कल अपनी मां के कदम चुमे थे यह उसी के बदौलत
है।

📕»» नुजहतुल मजालिस,जिल्द-1 सफा-366


🌹सबक ~
=========

मां का बहुत बड़ा दर्जा है मां के कदमो के निचे जन्नत है। उसके कदम चुमने से नुरानियत और बरकत हासील होती है।

--------------------------------------------------------
🖌️पोस्ट क्रेडिट ~ मुहम्मद अरमान ग़ौस

🔴और भी हिंदी हिक़ायत पोस्ट पढ़ने के लिए क्लिक करिये ⬇
https://MjrMsg.blogspot.com/p/sacchi-hikaayat.html