🌀पोस्ट- 21 | ✅ सच्ची हिकायत ✅
_____________________________________
〽️ हजरत मुसा अलैहिस्सलाम के असाए मुबारक का अजदहा बन जाना देखकर फिरऔन के खुशनसीब जादुगर हजरत मुसा अलैहिस्सलाम पर इमान ले आये । लेकीन फिरऔन और उसकी सरकश कौम अपने कुफ्र से बाज न आई।
हजरत मुसा अलैहिस्सलाम ने यह सरकशी देखकर उसके हक मे बद्दुआ फरमा दी और अर्ज किया की :-
✳️ इलाही फिरऔन बहुत सरकश हो गया है। इसकी कौम भी अहद शिकन और मगरूर हो गयी है। उन्हे ऐसे अजाब मे गिरफ्तार कर जो इनके लिए सजा हो और मेरे कौम और बाद वालो के लिए इबरत।
▪️हजरत मुसा अलैहिस्सलाम की यह दुआ कबुल हो गई। अल्लाह ने फिरऔनीयो पर एक तुफान भेजा। अब्र आया, अंधेरा छा गया। कसरत से बारिश होने लगी। फिरऔनीयो के घरो मे पानी उनके गर्दन तक आ गया। उनमे जो बैठा डुब गया। न हिल सकते थे, न कुछ कर सकते थे। हफ्ते से हफ्ते तक सात रोज तक इसी मुसीबत मे मुबतला रहे।
कदरते खुदावंदी का करिशमा देखीये कि बावजुद इसके बनी इस्राईल के घर उन फिरऔनीयो के घर से मिले हुए थे मगर बनी इस्राईल के घरो मे पानी न आया। जब यह लोग आजिज़ हुए तो हजरत मुसा अलैहिस्सलाम से अर्ज किया की हमारे लिए मुसीबत टल जाने की अपने रब से दुआ फरमाइये। यह मुसीबत टल गई तो हम आप
पर ईमान ले आयेंगे।
चुनांचे हजरत मुसा अलैहिस्सलाम ने दुआ फरमाई तो तुफान की मुसीबत रफा हो गई।।
📕 कुरआन करीम, पारा-9, रूकू-6, खजाइनुल इरफान, सफा-239, रूहुल ब्यान, जिल्द-1, सफा-768
🌹 सबक ~
=========
यह पानी जो हमारे लिए मोजिबे हयात है। जब अजाबे इलाही बनकर आ जाये तो हमारी जानो और मालो के लिए तबाही का सबब बन जाता है।
पानी का इस तरह का सैलाब हमारे अपने आमाले बद का नतीजा होता है। यह भी मालुम हुआ की खुदा के मकबुल और प्यारो की दुआ से बड़े बड़े अजाब टल जाते है l
--------------------------------------------------------
🖌️पोस्ट क्रेडिट ~ मुहम्मद अरमान ग़ौस
🔴और भी हिंदी हिक़ायत पोस्ट पढ़ने के लिए क्लिक करिये ⬇
https://MjrMsg.blogspot.com/p/sacchi-hikaayat.html