हदीस :  रसुलल्लाह (सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम) ने इरशाद फरमाया -


"एक मुस्लमान दुसरे मुस्लमान का भाई है और जब मुस्लमान अपने भाई के हाथ कोई चीज बेचे जिसमे ऐब (बुराई) हो तो जब तक ब्यान न करे उसे बेचना हलाल नही।"

📚 सुनन इब्ने मजा, किताब-उल-तिजारत, जिल्द-3, पेज-58, हदीस-2246


#सबक : तिजारत मे इस बात का हमेशा ख्याल रखे की अगर किसी को कोई चीज बेच रहे हो तो बेचने से पहले उस चीज की कमी और ऐबो को भी ब्यान करे की यह उस पर वाजीब है।


--------------------------------------------------------
🖌️पोस्ट क्रेडिट ~ मुहम्मद अरमान ग़ौस

🔴और भी हिंदी हदीस-ए-पाक पढ़ने के लिए क्लिक करिये ⬇
http://www.MjrMsg.blogspot.com/p/hindi-hadees.html