#औरत के साथ जबरदस्ती बदकरी (Rape) करने पर #सजा__ए__मौत

हदीस : इबाने हुज्र (रजी अल्लाहु अन्हु) से रिवायत है कि,

रसुलल्लाह (सल्लल्लाहु तआला अलैही वसल्लम) के जमाने मे एक औरत (सहाबीया) नमाज के लिए निकली रास्ते मे एक आदमी उनसे मिला और उसने उस औरत के साथ जबरदस्ती बदकारी की (यानी उसका Rape किया),

तो आप (सल्लल्लाहु तआला अलैही वसल्लम) ने उस शख्स को संगसार यानी राजम करने का हुक्म दिया (यानी उसे जमीन मे आधा डालकर तब तक पत्थर मारा जाये जब तक वह मर न जाये)।

📚 सुनन अबु दाऊद, वो-3, 973

सबक : आज बहुत से मुल्क मे Rape के लिए मौत की सजा की डिमान्ड कर रहे है,


-मगर इस्लाम ने ये सजा 1400 साल से भी पहले मुकर्रर कर दी है ।

--------------------------------------------------------
🖌️पोस्ट क्रेडिट ~ मुहम्मद अरमान ग़ौस

🔴और भी हिंदी हदीस-ए-पाक पढ़ने के लिए क्लिक करिये ⬇
http://www.MjrMsg.blogspot.com/p/hindi-hadees.html