🌀 पोस्ट- 18  |  ✅ सच्ची हिकायत
_____________________________________


〽️ हजरत मुसा अलैहिस्सलाम के हाथ मे एक असा था। खुदा ने फरमाया ऐ मुसा ! जरा इस असा को जमीन पर डालो। हजरत मुसा अलैहिस्सलाम ने उसे जमीन पर डाला तो वह खौफनाक सांप बनकर लहरने लगा। हजरत मुसा अलैहिस्सलाम ने यह मंजर देखकर पिठ मोड़ ली। पिछे मुड़कर न देखा।

खुदा ने फरमाया : ऐ मुसा ! डरो नही । इसे पकड़ लो, यह फिर वही असा बन जाएगा।

आप ने उस सांप को पकड़ा तो वह फिर से असा बन गया। अल्लाह तआला ने यह भी एक मोजीजा अता फरमाकर हजरत मुसा अलैहीस्सलाम से फरमाया की अब फिरऔन की तरफ जाओ । उसे डराओ और उसे समझाओ की वह कुफ्र व तुगयानी को छोड़ दे अगर वह मोजीजा तलब करे तो यह असा डाल कर उसे दिखाओ।।

📕 कुरआन करीम, पारा-16, रूकू-10, पारा-20, रुकू-7


🌹 सबक ~
=========

अंबीया अलैहिस्सलाम को अल्लाह तआला ने बड़े-बड़े मोजीजात अता फरमाये है। वह ऐसे ऐसे
काम कर दिखाते है। जो दुसरे हरगीज नही कर सकते।

--------------------------------------------------------
🖌️पोस्ट क्रेडिट ~ मुहम्मद अरमान ग़ौस

🔴और भी हिंदी हिक़ायत पोस्ट पढ़ने के लिए क्लिक करिये ⬇
https://MjrMsg.blogspot.com/p/sacchi-hikaayat.html