हदीस : हजरत अमर (रजी अल्लाहु अन्हु) से रिवायत है कि,रसुलल्लाह (सल्लल्लाहु तआला अलैही वसल्लम) फरमाते है कि -


"हरगीज तन्हा नही होगा कोई मर्द किसी औरत के साथ! मगर होता है उनमे तिसरा शैतान और शैतान के कामो से तो वाकीफ ही है की शैतान कभी मुस्लमान को अच्छे काम की दावत नही देगा, बल्कि उसकी मौजुदगी हमेशा बुरे कामो की दावत देगी, चाहे भले ही बुरे नियत से जामा न हुए हो ।"

📚 जामेअ तिर्मीजी, जिल्द-2, पेज-391, हदीस-1174


--------------------------------------------------------
🖌️पोस्ट क्रेडिट ~ मुहम्मद अरमान ग़ौस

🔴और भी हिंदी हदीस-ए-पाक पढ़ने के लिए क्लिक करिये ⬇
http://www.MjrMsg.blogspot.com/p/hindi-hadees.html