🌀 पोस्ट- 28  |  ✅ सच्ची हिकायत
_____________________________________


〽️ बनी-इस्राईल ने हजरत मुसा अलैहिस्सलाम के साथ फिरऔन से नजात पाई। दरिया को पार करके जब पार हो गये तो उनका गुजर एक बुत-परस्त कौम पर हुआ जो बुतो के आगे आसन मारे बैठे थे। उन बुतो की पुजा कर रहे थे। यह बुत गाय की शक्ल के थें।

बनी-इस्राईल ने हजरत मुसा अलैहिस्सलाम से कहने लगे की ऐ मुसा! जिस तरह इन लोगो के लिए इतने खुदा है। उसी तरह हमे भी आप एक खुदा बना दे।

हजरत मुसा अलैहिस्सलाम ने फरमाया जाहीलो यह क्या बकने लगे। यह बुत-परस्त तो बर्बादी व हलाकत के हाल मे है और जो कुछ कर रहे है। बिलकुल बातील है। क्या मै एक अल्लाह के सिवा कोई दुसरा खुदा तुम्हारे लिए तलाश करू??

📕 कुरआन करीम पारा-9, रुकु-7


🌹 सबक ~
=========

खुदा तआला की इतनी मेहरबानीयो के बा-वजुद जो उसे भुल जाये और बुतों के आगे झुकने पर
आमादा हो जाये उनकी गुमराही व जहालत मे क्या कलाम है??

--------------------------------------------------------
🖌️पोस्ट क्रेडिट ~ मुहम्मद अरमान ग़ौस

🔴और भी हिंदी हिक़ायत पोस्ट पढ़ने के लिए क्लिक करिये ⬇
https://MjrMsg.blogspot.com/p/sacchi-hikaayat.html