🌀 पोस्ट- 24  |  ✅ सच्ची हिकायत
_____________________________________


〽️ हजरत मुसा अलैहिस्सलाम की बद्दुआ से फिरऔनीयो पर जुओ, मेंढ़कों का अजाब नाजील हुआ। फिर आपकी दुआ से वह अजाब रफा हो गया। मगर फिरऔनी फिर भी ईमान न लाये और कुफ्र पर कायम रहे।

▪️हजरत मुसा अलैहिस्सलाम ने फिर बद्दुआ फरमायी तो तमाम कुंओ का पानी, नहरो और चश्मो का पानी, दरिया_ए_निल का पानी, गर्ज हर पानी उनके लिए ताजा खुन बन गया। वह ऐसे नयी मुसीबत से बहुत परिशान हुए, जो भी पानी उठाते उनके लिए खुन बन जाता। कुदरते खुदा का करिश्मा देखीये की बनी इस्राईल के लिए पानी, पानी ही था मगर फिरऔनीयों के लिए हर पानी खुन बन गया था।

आखिर तन्ग आकर फिरऔनीयों ने बनी इस्राईल के साथ मिलकर एक ही बर्तन से पानी लेने का ईरादा किया तो जब बनी इस्राईल पानी निकालते तो पानी निकलता। जब फिरऔनी निकालते तो उसी बर्तन से खुन निकलता था।

यहाँ तक की फिरऔनी औरते प्यास से तन्ग आकर बनी इस्राईल की औरतों के पास आई और उन से पानी माँगा तो वह पानी बर्तन मे आते ही खुन हो गया तो फिरऔनी औरते कहने लगी की तु पानी अपने मुंह में लेकर मेरे मुंह में कुल्ली कर दे । जब तक वह पानी बनी इस्राईल की औरतों के मुंह मे रहा पानी था और जब फिरऔनी औरतों के मुंह मे पहुंचा खुन हो गया।

फिरऔन खुद प्यास से लाचार हुआ तो उसने दरख्तो की रतुबत चुसी। वह रतुबत मुंह मे पहुंचते ही खुन बन
गयी। इस कहरे ईलाही से आजीज आकर फिरऔनीयो ने फिर हजरत मुसा अलैहिस्सलाम से इल्तेजा की कि एक मर्तबा और दुआ किजीये और इस अजाब को भी टालीये फिर हम यकीनन ईमान ले आयेंगे।

चुनांचे :- हजरत मुसा अलैहिस्सलाम ने दुआ फरमायी और उन पर से यह अजाब भी रफा हो गया मगर वह बेईमान फिर भी अपने अहद पर कायम न रहे।।

📕 कुरआन करीम पारा-9 रूकु-6, खजाइनुल इरफान सफा-240, रुहुल ब्यान जिल्द-1 सफा-460


🌹सबक ~
=========

खुदा तआला अपने ना-फरमान बन्दो को बार-बार मोहलत देता है ताकी वह संभल जायें मगर कुफ्र आशना बन्दे इस मोहलत से फायदा नही उठाते और बदस्तुर अपने कुफ्र पर कायम रहते हैं और नुक़्शान उठाते है।

--------------------------------------------------------
🖌️पोस्ट क्रेडिट ~ मुहम्मद अरमान ग़ौस

🔴और भी हिंदी हिक़ायत पोस्ट पढ़ने के लिए क्लिक करिये ⬇
https://MjrMsg.blogspot.com/p/sacchi-hikaayat.html