♥ हदीस : अबु हुरैरा (रजी अल्लाहु अन्हु) से रिवायत है कि,रसुलल्लाह (सल्लल्लाहु तआला अलैही वसल्लम) ने फरमाया -
"मै मोमीनो का खुद उनसे ज्यादा हकदार हुं, उनमे से जो कोई कर्जदार मरेगा और अदाएगी के लिए कुछ न छोड़ा तो हम पर उसकी अदाएगी की जिम्मेदारी है और कोई माल छोड़ा होगा तो ओ उसके वारिसो का हिस्सा है ।"
📚 सहीह बुखारी, वो-008, बुक-080, हदीस-723
♥ अल कुरआन : बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम !!!
"नबी मोमीनो पर उनकी जानो से भी ज्यादा हक रखते है और नबी की बिवीयां उनकी (उम्मत की) मां हैं ।"
📚 सुरह अल-अहजाब, आयत-6
--------------------------------------------------------
🖌️पोस्ट क्रेडिट ~ मुहम्मद अरमान ग़ौस
🔴और भी हिंदी हदीस-ए-पाक पढ़ने के लिए क्लिक करिये ⬇
http://www.MjrMsg.blogspot.com/p/hindi-hadees.html
"मै मोमीनो का खुद उनसे ज्यादा हकदार हुं, उनमे से जो कोई कर्जदार मरेगा और अदाएगी के लिए कुछ न छोड़ा तो हम पर उसकी अदाएगी की जिम्मेदारी है और कोई माल छोड़ा होगा तो ओ उसके वारिसो का हिस्सा है ।"
📚 सहीह बुखारी, वो-008, बुक-080, हदीस-723
♥ अल कुरआन : बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम !!!
"नबी मोमीनो पर उनकी जानो से भी ज्यादा हक रखते है और नबी की बिवीयां उनकी (उम्मत की) मां हैं ।"
📚 सुरह अल-अहजाब, आयत-6
--------------------------------------------------------
🖌️पोस्ट क्रेडिट ~ मुहम्मद अरमान ग़ौस
🔴और भी हिंदी हदीस-ए-पाक पढ़ने के लिए क्लिक करिये ⬇
http://www.MjrMsg.blogspot.com/p/hindi-hadees.html