♥ हदीस : रसुलल्लाह (सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम) फरमाते है~
"मोमीन दुसरे मोमीन का आईना (Mirror) है,
और मोमीन दुसरे मोमीन कि भाई है जो नुकसान को उस से दुर करता है,
और उसकी गैर मौजुदगी मे उसकी हिफाजत करता है ।"
📚 सुनन अबु दाऊद, वो-3, हदीस-1486
#सुब्हान_अल्लाह __🌸
आईने की मिसाल बहुत ही हिकमत भरी है, और ओ ये है के:
जब हम आईने के सामने जाते है तो ओ हमारा मजाक नही उड़ता,
बल्कि हमारे ऐबो को हमारे सामने पेश करता है,
और सबसे अहम हिकमत ये के एक ही आईने के सामने मां भी अपने ऐबो को देखती है,
बाप भी अपनी इस्लाह करता है,
भाई और बहन तमाम उसके सामने अपने ऐबो को लेकर जाते है,
लेकीन ओ आईना बाप के ऐब मां को या किसी और को नही दिखाता,
यानी हमारे पिठ पिछे हमारे ऐब किसी और को नही बताता.."
-
♥सुब्हान अल्लाह!! हमारे इत्तेहाद के लिए कितनी नयाब मिसाल ब्यान की है,
नबी__ए__करिम (सलल्लल्लाहु अलैही वसल्लम) ने, फिर हम इसे नजर अंदाज क्यों करते है सोचने की जरुरत है मेरे अजीजो!!
--------------------------------------------------------
🖌️पोस्ट क्रेडिट ~ मुहम्मद अरमान ग़ौस
🔴और भी हिंदी हदीस-ए-पाक पढ़ने के लिए क्लिक करिये ⬇
http://www.MjrMsg.blogspot.com/p/hindi-hadees.html
"मोमीन दुसरे मोमीन का आईना (Mirror) है,
और मोमीन दुसरे मोमीन कि भाई है जो नुकसान को उस से दुर करता है,
और उसकी गैर मौजुदगी मे उसकी हिफाजत करता है ।"
📚 सुनन अबु दाऊद, वो-3, हदीस-1486
#सुब्हान_अल्लाह __🌸
आईने की मिसाल बहुत ही हिकमत भरी है, और ओ ये है के:
जब हम आईने के सामने जाते है तो ओ हमारा मजाक नही उड़ता,
बल्कि हमारे ऐबो को हमारे सामने पेश करता है,
और सबसे अहम हिकमत ये के एक ही आईने के सामने मां भी अपने ऐबो को देखती है,
बाप भी अपनी इस्लाह करता है,
भाई और बहन तमाम उसके सामने अपने ऐबो को लेकर जाते है,
लेकीन ओ आईना बाप के ऐब मां को या किसी और को नही दिखाता,
यानी हमारे पिठ पिछे हमारे ऐब किसी और को नही बताता.."
-
♥सुब्हान अल्लाह!! हमारे इत्तेहाद के लिए कितनी नयाब मिसाल ब्यान की है,
नबी__ए__करिम (सलल्लल्लाहु अलैही वसल्लम) ने, फिर हम इसे नजर अंदाज क्यों करते है सोचने की जरुरत है मेरे अजीजो!!
--------------------------------------------------------
🖌️पोस्ट क्रेडिट ~ मुहम्मद अरमान ग़ौस
🔴और भी हिंदी हदीस-ए-पाक पढ़ने के लिए क्लिक करिये ⬇
http://www.MjrMsg.blogspot.com/p/hindi-hadees.html