🌀 पोस्ट- 23  |  ✅ सच्ची हिकायत
_____________________________________


〽️ हजरत मुसा अलैहिस्सलाम की बद्दुआ से फिरऔनीयो पर टिड्डी दल का अजाब आ गया । वह फिरऔनीयों की सब खेती दरख्त फल और घरो के दरवाजे और छाते तक खा गयी। फिरऔनीयो ने आजिज़ आकर हजरत मुसा अलैहिस्सलाम से यह अजाब टल जाने की इल्तीजा की और हजरत मुसा अलैहिस्सलाम पर इमान लाने का वादा किया। हजरत मुसा अलैहिस्सलाम ने दुआ की और आपकी दुआ से यह अजाब टल गया।

▫️ मगर फिरऔनी अपने अहद पर कायम न रह सके और ईमान न लाये। इस पर हजरत मुसा अलैहिस्सलाम ने फिर बद्दुआ फरमायी और फिरऔनीयो पर जुंओ का अजाब नाजील हो गया । यह जुंए फिरऔनीयों के कपड़ो मे घुसकर उनके जिस्मो को काटती। उनके खाने मे भर जाती थीं। घुन के शक्ल मे उनके गेंहु की बोरीयों मे फैल फैलकर उनके गेहुं को तबाह करने लगीं अगर कोई 10 बोरी गेहुं को चक्की पर ले जाता तो 3 सेर वापस लाता। फिरऔनीयों के जिस्मो पर इस कसरत से चलने लगी की उनके बाल, भवें, पलके चाटकर जिस्म पर चेचक की तरह दाग कर दियें। उन्हे सोना दुसवार कर दिया।

यह मुसीबत देखकर उन्होने हजरत मुसा अलैहिस्सलाम से बला टल जाने की इल्तेजा की और ईमान लाने का वादा किया हजरत मुसा अलैहिस्सलाम ने दुआ की और यह भी बला टल गई। मगर वह काफ़िर अपने अहद पर कायम न रह सके और कुफ्र से बाज न आये। हजरत मुसा अलैहिस्सलाम ने फिर उनके लिए बद्दुआ की तो अल्लाह तआला ने उन पर मेंढ़को का अजाब नाजील किया।

हाल यह हुआ की आदमी बैठते थे तो उसकी गोद मे मेंढ़क भर जाते थे। बात करने के लिये मुंह खोलता तो मेंढ़क कुदकर मुंह मे पहुंचता। हांडीयो मे मेंढ़क, खानो मे मेंढ़क और चुल्हो मे मेंढ़क भर जाते थे। आग बुझ जाती थी। लेटते तो मेंढ़क उपर सवार होते थें। इस मुसीबत से फिरऔनी रो पड़े ।

हजरत मुसा अलैहिस्सलाम से अर्ज किया की अबकी बार हम अपनी अहद पर कायम रहेंगें और पक्की तौबा
करते है। हम पर से मुसीबत टल जाये। हजरत मुसा अलैहिस्सलाम ने फिर दुआ फरमायी और यह अजाब भी रफा हो गया। मगर तमाशा देखिये वह काफ़िर फिर भी अपने अहद पर कायम न रहे और अपने कुफ्र पर बदस्तुर डटे रहे।।

📕 कुरआन करीम, पारा-9, रुकु-6, खजाइनुल इरफान, सफा-240, रुहुल ब्यान, जिल्द-1, सफा-760


🌹 सबक ~
=========

काफिरों के वायदे का कोई एतेबार नही। बार-बार अहद शिकनी करना काफिरों का काम है।

--------------------------------------------------------
🖌️पोस्ट क्रेडिट ~ मुहम्मद अरमान ग़ौस

🔴और भी हिंदी हिक़ायत पोस्ट पढ़ने के लिए क्लिक करिये ⬇
https://MjrMsg.blogspot.com/p/sacchi-hikaayat.html