▫  हदीस : अबु हुरैरा (रजी अल्लाहु तआला अन्हु) से रिवायत है की,रसुलल्लाह (सलल्लल्लाहु तआला अलैही वसल्लम) ने फरमाया -
"तुम कब्रो की जियरत किया करो क्योंकी ओ तुम्हे मौत की याद दिलाती है ।"

📚 सहीह मुस्लिम, वो-2, 2259


▪  हदीस : बुरैदा (रजी अल्लाहु तआला अन्हु) से रिवायत है की,
रसुलल्लाह (सलल्लल्लाहु तआला अलैही वसल्लम) ने फरमाया -
'मैंने तुम्हे मना किया था कब्रो की जियरत करने से लेकीन अब तुम जियरत करो उनकी".

📚सहीह मुस्लिम, वो-5, 5114


▫️  हदीस : अबु हुरैरा (रजी अल्लाहु तआला अन्हु) से रिवायत है की,

रसुलल्लाह (सलल्लल्लाहु तआला अलैही वसल्लम) ने फरमाया -
"कब्रो की जियारत करो, क्योंकी ये तुम्हे आखिरत की याद दिलाती है,"

📚सुनन इब्ने मजा, वो-1, 1569 (सहीह)


▪️ हदीस : अब्दुल्लाह इब्ने अब्बास (रजी अल्लाहु तआला अन्हुमा) से रिवायत है की,
रसुलल्लाह (सलल्लल्लाहु तआला अलैही वसल्लम) ने कब्रो की जियरत करने वाली औरतों पर लानत फरमाई है,
और इसी तरह कब्रो पर मस्जिद बनाने वालो,
और उसपर चिराग करने वालो पर भी लानत फरमाई है",

📚सुनन अबु दाऊद, वो-2, 1459

------------------------------------------------
नोट :- पोस्ट ज़रूर शेअर करें और हमेशा जारी रहने वाले सवाब ए जारीया के हक़दार बने।
--------------------------------------------------------

 🖌️पोस्ट क्रेडिट ~ मुहम्मद अरमान ग़ौस

🔴और भी हिंदी हदीस-ए-पाक पढ़ने के लिए क्लिक करिये ⬇
http://www.MjrMsg.blogspot.com/p/hindi-hadees.html