🌀  पोस्ट- 7  |  ✅ सच्ची हिकायत
_____________________________________


〽️ हजरत अबुल हसन खरकानी अलैहीर्रहमा  के पास एक शख्स इल्मे हदीस पढ़ने के लिए आया और दरयाफ्त किया की आप ने हदीस कहाँ से पढ़ी ??

हजरत ने फरमाया: बराहे रास्त हुजूर ﷺ से । उस शख्स को यकीन न आया । रात को सोया तो हुजूर ﷺ ख्वाब मे तशरीफ लाये और फरमाया-

▫️अबुल हसन सच कहता है। मैने ही उसे पढ़ाया है। सुबह वह हजरत अबुल हसन की खिदमत मे हाजीर हुआ और हदीस पढ़ने लगा । बाज मकामात पर हजरत अबुल हसन ने फरमाया: यह हदीस हुजूर ﷺ से मरवी नही है।

उस शख्स ने पुछा आपको कैसे मालुम??

फरमाया : तुमने हदीस मुबारक पढ़ना शुरू किया तो मैने अबरूए मुबारक को देखना शुरू किया । मेरी यह आँखे हुजूर ﷺ के चेहराए मुबारक पर है। जब हुजूर ﷺ के चेहरे मुबारक पर शिकन पड़ती है तो मै समझ जाता हूँ की हुजूर ﷺ इस हदीस से ईन्कार फरमा रहे है।

📜 तजकिरतुल औलीया, सफा 466


🌹 सबक ~
=========

हमारे हुजूर ﷺ जिन्दा है और हाजीर व
नाजीर है।

यह भी मालुम हुआ की अल्लाह वाले हुजूर ﷺ के दिदारे पुर अनवार से अब भी मुशर्रफ होते है। फिर जो हुजूर ﷺ को जिन्दा न माने वह खुद ही मुर्दा है।

--------------------------------------------------------
🖌️पोस्ट क्रेडिट ~ मुहम्मद अरमान ग़ौस

🔴और भी हिंदी हिक़ायत पोस्ट पढ़ने के लिए क्लिक करिये ⬇
https://MjrMsg.blogspot.com/p/sacchi-hikaayat.html