हजरत माअज बिन जब्बल (रजी अल्लाहु अन्हु) से रिवायत है की,
रसुलल्लाह (सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम) ने फरमाया -

"दुनियां मे जब कोई औरत अपने शौहर को सताती है तो जन्नत मे मौजुद उसकी खुबसुरत आंखो वाली हुर बिवी उसकी दुनियांवी बिवी से कहती है,

तेरा सतयानास हो, उसको मत सता ये तो तेरे पास चंद दिनो का मेहमान है और जल्द ही तुझसे जुदा होकर
हमारे पास (जन्नत) आने वाला है ।"

📚(सुनन तिर्मिजी, 1174)

--------------------------------------------------------
🖌️पोस्ट क्रेडिट ~ मुहम्मद अरमान ग़ौस

🔴और भी हिंदी हदीस-ए-पाक पढ़ने के लिए क्लिक करिये ⬇
http://www.MjrMsg.blogspot.com/p/hindi-hadees.html