एक और हैरत अंगेज़ वाकेआ......
जान भी ग़रीब की ख़तरे में आगई और नौकरी वोकरी का किस्सा तो ख़त्म शुदा ही मालूम होने लगा चूंकि इल्मी मवाद भी उसका मामूली था ख़ौफ़ज़दा हुए कि खुदा जाने यह वाएज़ मौलाना साहेब किस पाए के आलिम है?
म॔तिन व फ़लसफ़ा बघारेंगे और मैं ग़रीब अपना सीधा साधा मुल्ला हूं उन से बाज़ी ले भी जा सकता हूं या नहीं? ताहम चारए कार इसके सिवा और क्या था कि मुनाज़रे का वादा डरते डरते कर लिया।
तारीख़ और महल व मुकाम सब का मसला तय हो गया। वाएज़ मौलाना साहेब बङा जबरदस्त अमामा तवील व अरीज़ सर पर लपेटे हुए किताबों के पुश्तारे के साथ मजलिस में अपने हवारियों के साथ जल्वा फ़रमा हुए।
इधर यह ग़रीब देवबन्दी इमाम मनहानी व ज़ईफ़ मिस्कीन शक्ल व मिस्कीन आवाज़ ख़ौफ़ज़दा
लरज़ा व तरसा भी अल्लाह अल्लाह करते हुए सामने आया।।।।।।।।।।
📕 ज़लज़ला, सफ़हा न०-27
🖌️पोस्ट क्रेडिट ~ एस-अली।औवैसी
🔴इस पोस्ट के दीगर पार्ट के लिए क्लिक करिये ⬇
https://MjrMsg.blogspot.com/p/zalzala.html
जान भी ग़रीब की ख़तरे में आगई और नौकरी वोकरी का किस्सा तो ख़त्म शुदा ही मालूम होने लगा चूंकि इल्मी मवाद भी उसका मामूली था ख़ौफ़ज़दा हुए कि खुदा जाने यह वाएज़ मौलाना साहेब किस पाए के आलिम है?
म॔तिन व फ़लसफ़ा बघारेंगे और मैं ग़रीब अपना सीधा साधा मुल्ला हूं उन से बाज़ी ले भी जा सकता हूं या नहीं? ताहम चारए कार इसके सिवा और क्या था कि मुनाज़रे का वादा डरते डरते कर लिया।
तारीख़ और महल व मुकाम सब का मसला तय हो गया। वाएज़ मौलाना साहेब बङा जबरदस्त अमामा तवील व अरीज़ सर पर लपेटे हुए किताबों के पुश्तारे के साथ मजलिस में अपने हवारियों के साथ जल्वा फ़रमा हुए।
इधर यह ग़रीब देवबन्दी इमाम मनहानी व ज़ईफ़ मिस्कीन शक्ल व मिस्कीन आवाज़ ख़ौफ़ज़दा
लरज़ा व तरसा भी अल्लाह अल्लाह करते हुए सामने आया।।।।।।।।।।
📕 ज़लज़ला, सफ़हा न०-27
🖌️पोस्ट क्रेडिट ~ एस-अली।औवैसी
🔴इस पोस्ट के दीगर पार्ट के लिए क्लिक करिये ⬇
https://MjrMsg.blogspot.com/p/zalzala.html