🕌 इल्म माफ़िल अरहाम का अजीब व ग़रीब वाकिआ..... 🕋
मुझ से पहले अब्बा के एक लङका और एक लङकी पैदा हुए थे। जिन का नौ उमरी ही में इन्तेकाल हो गया था, उस के बाद मुसलसल सत्र्ह साल तक उनके कोई औलाद नहीं हुई।
यहाँ तक कि उन्होंने तर्के मुलाज़िमत और हिजरत का क़स्द कर लिया ( इस वक्त वह आगरा लोहा मंडी के सरकारी शेख़ खाने में मुलाज़िम थे )
मगर जब काज़ी ( अब्दुल ग़नी) साहेब मरहूम ( वालिद के पीर व मुर्शिद ) को इसकी इत्तेला हुई तो उन्होंने पत्र लिख भेजा और साथ ही ख़ुश ख़बरी दी कि उनके लङका पैदा होगा |
चुनांचे इस बशारत के चन्द साल बाद सन 8 ई के रमज़ान की 7 तारीख़ को सुबहे सादिक के वक्त में पैदा हुआ तो विलादत से दो घंटे क़बल अब्बा ने हज़रत मौलाना गंगोही और हज़रत मौलाना नानौतवी को ख़्वाब में देखा कि
लोहा मंडी के शेख़ खाने में तशरीफ़ लाए हैं और
फ़रमाते हैं ~ डाक्टर लङका मुबारक, इसका नाम सईद रखना।
चुनांचे अब्बा ने इस इर्शाद की तामील की और उसी वक्त फ़ैसला कर लिया कि मैं बच्चा को देवबन्द भेजकर आलिम बनाऊँगा।
#माहनामा बुर्हान, देहली, अगस्त 52 ई, सफा: 68
📕 ज़लज़ला, सफ़हा न०-40, 41
🖌️पोस्ट क्रेडिट ~ एस-अली।औवैसी
🔴इस पोस्ट के दीगर पार्ट के लिए क्लिक करिये ⬇
https://MjrMsg.blogspot.com/p/zalzala.html
मुझ से पहले अब्बा के एक लङका और एक लङकी पैदा हुए थे। जिन का नौ उमरी ही में इन्तेकाल हो गया था, उस के बाद मुसलसल सत्र्ह साल तक उनके कोई औलाद नहीं हुई।
यहाँ तक कि उन्होंने तर्के मुलाज़िमत और हिजरत का क़स्द कर लिया ( इस वक्त वह आगरा लोहा मंडी के सरकारी शेख़ खाने में मुलाज़िम थे )
मगर जब काज़ी ( अब्दुल ग़नी) साहेब मरहूम ( वालिद के पीर व मुर्शिद ) को इसकी इत्तेला हुई तो उन्होंने पत्र लिख भेजा और साथ ही ख़ुश ख़बरी दी कि उनके लङका पैदा होगा |
चुनांचे इस बशारत के चन्द साल बाद सन 8 ई के रमज़ान की 7 तारीख़ को सुबहे सादिक के वक्त में पैदा हुआ तो विलादत से दो घंटे क़बल अब्बा ने हज़रत मौलाना गंगोही और हज़रत मौलाना नानौतवी को ख़्वाब में देखा कि
लोहा मंडी के शेख़ खाने में तशरीफ़ लाए हैं और
फ़रमाते हैं ~ डाक्टर लङका मुबारक, इसका नाम सईद रखना।
चुनांचे अब्बा ने इस इर्शाद की तामील की और उसी वक्त फ़ैसला कर लिया कि मैं बच्चा को देवबन्द भेजकर आलिम बनाऊँगा।
#माहनामा बुर्हान, देहली, अगस्त 52 ई, सफा: 68
📕 ज़लज़ला, सफ़हा न०-40, 41
🖌️पोस्ट क्रेडिट ~ एस-अली।औवैसी
🔴इस पोस्ट के दीगर पार्ट के लिए क्लिक करिये ⬇
https://MjrMsg.blogspot.com/p/zalzala.html